"बात यह है कि मैं एक ज्योतिषी हूँ. और तुम्हारे भाग्य की रेखाएं देख रहा हूँ. बहुत शानदार है तुम्हारा भविष्य."
"कुछ बताइये न ज्योतिषी महाराज मेरे बारे में." वेटर खुश होकर बोला.
"मुझे यह ज्ञात हुआ है कि तुम्हारा पेट अक्सर ख़राब रहता है." ज्योतिषी जी ने रहस्योदघाटन किया.
"जी हाँ. यह बात तो है. जब भी कुछ खाता हूँ तुंरत निकल जाता है. समझ में नही आता क्या करुँ." वेटर ने मुंह बनाकर कहा.
"चिंता न करो. यह केवल कुछ दिनों की बात है. यदि मेरी सलाह मानो तो केवल कुछ दिनों में तुम्हारा पेट ठीक हो सकता है."
"बताइये महाराज कि मैं क्या करुँ." उसने हाथ जोड़कर कहा.
"ऐसा करो तुम पहले बिल दे आओ, फिर मैं तुम्हें विस्तार से बताऊंगा." मुसीबतचंद ने अपनी जेब में हाथ डाला.
"रहने दें ज्योतिषी महाराज. आपका बिल मैं अदा कर देता हूँ. आप जैसे लोगों के दर्शन रोजाना कहाँ होते हैं." वेटर ने मुसीबतचंद को रोक दिया और स्वयं अपनी जेब से पन्द्रह रूपए निकालकर ढाबे के मालिक को दे आया. मुसीबतचंद का उपाए सफल हो गया था.
"हाँ, अब बताइये महाराज." वेटर ने वापस आकर कहा."हाँ, तो तुम्हारे लिए यह उपाए है कि तुम बेसन की रोटी और लहसुन की चटनी खूब खाया करो."
"मगर महाराज, बेसन की रोटी से तो और पेट ख़राब हो जाएगा." वेटर ने असमंजस की स्थिति में कहा.
"यही तो इसका मूल है. जिस प्रकार ज़हर का तोड़ ज़हर है, उसी प्रकार पेट का इलाज मेरा बताया हुआ भोजन है. समझ गए?" मुसीबतचंद ने हाथ हिलाकर कहा.
"समझ गया. अच्छी तरह समझ गया. आप का बहुत बहुत धन्यवाद् महाराज." वेटर ने हाथ जोड़कर कहा.
"ये तो हुआ तुम्हारा इलाज. अब मैं तुम्हें वह बात बता रहा हूँ जो मैंने तुम्हारी हाथ की लकीरों में पढ़ी है."
"कौन सी बात ज्योतिषी महाराज?" वेटर ने उत्सुकता से पूछा.
"वह यह कि भविष्य में यह होटल, जिसमें तुम काम कर रहे हो इसके तुम्ही मालिक हो जाओगे."
"क्या सच?" खुशी से वह चीख उठा और आसपास बैठे लोग चौंक कर उसकी ओर देखने लगे.
"हाँ, मेरी भविष्यवाणी कभी ग़लत नही होती. एक दिन आएगा जब यह ढाबा फाइव स्टार होटल में बदल जाएगा और उस समय तुम इसके मालिक होगे."
"म..मम...मैं.." खुशी के कारण वेटर के मुंह से आवाज़ निकालनी बंद हो गई.
1 comment:
हाँ, मेरी भविष्यवाणी कभी ग़लत नही होती. एक दिन आएगा जब यह ढाबा फाइव स्टार होटल में बदल जाएगा और उस समय तुम इसके मालिक होगे."
'oh kash hume bhee koee aisee hee dua daita ha ha ha ha '
regards
Post a Comment